नगरपालिका नर्मदापुरम की स्वच्छता झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram Municipality's cleanliness tableau gets second prize
Bachpan AHPS Itarsi
  • नपाध्यक्ष नीतू यादव ने झंडा वंदन किया
  • गांधीजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम की स्वच्छता आधारित झांकी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में द्वितीय पुरस्कार मिला है। नपाध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से पुलिस परेड ग्राउंड में यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, रोहित गौर, नपा के उपयंत्री, सभापति, पार्षद व नपा के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। नगरपालिका द्वारा तैयार की गई स्वच्छता की झांकी दूसरे स्थान पर रही। मुख्य समारोह में अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण प्रदान किए।

कार्यालय में नपाध्यक्ष ने किया झंडावंदन

कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, नपा के उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, आयुषी रिछारिया, दीक्षा तिवारी, पार्षद-सभापति और नगरपालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। नगरपालिका में झंडा वंदन करने के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकार श्रीमती पटले ने जिला अस्पताल के सामने स्थित गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की।

error: Content is protected !!