नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने किया समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी का सम्मान

नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने किया समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी का सम्मान

इटारसी। झूलणं सेवा समिति (Jhoolanam Seva Samiti) के संरक्षक, हरिओम संस्था (Hariom Sanstha) के संस्थपक सदस्य गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani) को आज नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ (Narmadapuram National Association of Journalists) ने भगवान झूलेलाल चालीहा (Bhagwan Jhulelal Chaliha) के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया।

इस अवसर पर गरीब परिवारों में हुई मौत और लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार में वर्षों से दिये जा रहे और कोरोना काल में दिये उनके योगदान को भी याद किया गया। सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) के भगवान झूलेलाल मंदिर में हुए सम्मान समारोह में गोपाल सिद्धवानी को शॉल-श्रीफल, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले पत्रकारों ने उनका माल्यार्पण से स्वागत भी किया। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष जैन, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, उपाध्यक्ष सुश्री मंजू ठाकुर, गिरीश पटेल, राजकुमार बावरिया, राहुल शरण, बसंत चौहान, इंद्रपाल सिंह, मनीष ठाकुर, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, ओम पटेल, तुषार सपकाल, धनश्याम तिवारी, संगठन सहसचिव पुनीत मालवीय, मंगेश यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

आभार प्रदर्शन पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहन चेलानी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मोरवानी भी उपस्थित थे। सिंधी समाज के सैंकड़ों सदस्यों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि गोपाल सिद्धवानी समाज का एक हीरा है, इनके सामाजिक कार्यों के कारण ही उनको आज सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने सिद्धवानी परिवार को समाजसेवा में योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: