शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर दी किसानों को जानकारी

शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर दी किसानों को जानकारी

नर्मदापुरम। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market), जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति (Natural Farming System) पर एक दिवसीय कार्यशाला आज कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल (Kushabhau Thackeray International Convention Center Bhopal) में आयोजित था। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एवं कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) मौजूद थे। सीधा प्रसारण एलईडी (LED) के माध्यम से किया जिससे जिले के लगभग 350 कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। जिले के कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र कृषि विस्तार प्रशिक्षण केंद्र, एनआईसी जिला कॉन्फ्रेंस रूम (NIC District Conference Room) जिले की अन्य कृषि उपज मंडियों एवं जिले की ग्राम पंचायतों में भी कार्यशाला का सीधा प्रसारण हुआ है जिससे लगभग 5486 कृषकों ने लाभ लिया है।
जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Sitasaran Sharma), भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता सोलंकी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, पीयूष शर्मा, प्रसन्ना हरणे, सागर शिवहरे, उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ, कृषि वैज्ञानिक डॉ धनंजय कठल, डॉ देवीदास पटेल सहायक संचालक कृषि जेएल कास्दे, गोविन्द मीना, योगेन्द्र बैड़ा, चेतन मांतिखाये, मंडी सचिव बीएल सोनिया व कृषि एवं समन्वयक विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत इंदौर में जैविक एवं प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त 08 कृषकों को विधायक श्री शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये। संचालन राजेश चौरे, एवं आभार गोविन्द मीना ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!