500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) का हुआ लोकार्पण

500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) का हुआ लोकार्पण

पिपरिया। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण सतत जारी है। इस क्रम में बुधवार को पीएम केयर्स फंड से निर्मित पिपरिया सिविल अस्पताल के 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी (MLA Pipariya Thakurdas Nagvanshi) द्वारा लोकार्पण किया गया।
ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन जनरेट होगी जिससे अस्पताल पिपरिया के 60 बेड्स को लिंक किया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में माधवदास अग्रवाल (Madhav Das Agrawal), अरविंद राय (Arvind Raay), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मोजेस (Pradeep Mojes), एसडीएम नितिन टाले (SDM Nitin Tale), तहसीलदार राजेश बोरासी (Tehsildar Rajesh Borasi), सीएमओ विनोद प्रजापति (CMO Vinod Prajapati), उपयंत्री मयूरी जैन, संपत मूंदड़ा, ललिता पुरबिया, हरिशंकर जायसवाल, अर्चना अनिल साहू, ममता नागवंशी, गोपालदास दुरानी, निश्चय जायसवाल, राजीव जायसवाल आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

में 500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!