अखिल भारतीय हॉकी : आज होंगे इनके बीच रोमांचक मुकाबले

अखिल भारतीय हॉकी : आज होंगे इनके बीच रोमांचक मुकाबले

सोहागपुर, राजेश शुक्ला। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठा. प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता (Freedom Fighter Th. Pratap Bhanu Singh Chauhan Memorial All India Hockey Competition) के दूसरे दिन चार मैच खेले गए। सिवनी (Seoni) ने हरदा पर 10 गोल करके हरदा (Harda) टीम को बुरी तरह पराजित किया। यह मुकाबला एकतरफा रहा।

दूसरा मैच इटारसी (Itarsi) और गोंदिया (Gondia) के मध्य खेला गया। इटारसी की टीम 4 – 2 से विजेता बनी। तीसरा मैच सोहागपुर (Sohagpur) और गाजीपुर (Ghazipur) के बीच हुआ जिसमें सोहागपुर ने 3 गोल किये और गाजीपुर की टीम एक गोल ही कर सकी। दूसरे दिन का चौथा मुकाबला टीकमगढ़ (Tikamgarh) एवं बैतूल (Betul) के बीच खेला गया। पहले हाफ में बैतूल ने टीकमगढ़ पर एक गोल दागकर बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में मैच रोमांचक हो गया जब टीकमगढ़ ने लगातार दो गोल बैतूल पर कर दिए। उसके बाद अंतिम समय में टीकमगढ़ ने एक गोल और करके मैच 3-1 से जीत लिया।
बुधवार को अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में जयराम रघुवंशी (Jairam Raghuvanshi), टीआई विक्रम रजक (Vikram Rajak), तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Pushpendra Nigam), पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय (Santosh Malviya) नासिक कोच बलवीर सिंह (Balveer Singh), हमीरसिंह चंदेल (Hamir Singh Chandel), आकाश रघुवंशी (Akash Raghuvanshi) , रामस्वरूप नागवंशी (Ramswaroop Nagvanshi) आदि मौजूद रहे। चारों मैचों की शानदार कॉमेंट्री पवन चौहान ने की। खेल मैदान पर अभिषेक चौहान, मनोज गोलानी, अश्विनी सरोज, अंकुश जायसवाल, अरुण चौरसिया, पंकज तिवारी नीरज यादव उपस्थित रहे। टूर्नामेंट कमेटी के शेरखान, भानु तिवारी, सचिव अश्विनी सरोज, सौरभ तिवारी, अख्तर खान, दादू राम कुशवाहा ने बताया कि आज गुरुवार को दोपहर 1 बजे से चार मैच खेले जाएंगे, जो दिल्ली, सरगुजा, नासिक, इटारसी, सिवनी, सोहागपुर आदि टीमों के मध्य होंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!