नहरों में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है

नहरों में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है

सोहागपुर एवं इटारसी क्षेत्र में नहरों का सफाई कार्य जारी

होशंगाबाद। नहरों में वर्तमान में 4244 क्यूसेक पानी चल रहा है। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल होशंगाबाद एसके सक्सेना (Superintending Engineer Tawa Project Board SK Saxena) ने बताया है कि तवा जलाशय से तवा बायीं मुख्य नहर में गत 28 अक्टूबर को शाम से जल प्रवाह प्रारंभ किया था जिसे आवश्यकता अनुरूप बढ़ाते हुए पूर्ण जल प्रवाह 6 नवंबर से चलाया है।
मांग अनुसार सर्वप्रथम होशंगाबाद जिले के सिवनीमालवा एवं हरदा जिले के टिमरनी व हरदा के लिए जल प्रवाह दिया गया है। इसी तरह से इटारसी क्षेत्र अंतर्गत धान की खेती होने के कारण इटारसी व डोलरिया क्षेत्रों के लिए 7 नवंबर से जल प्रवाह बढ़ाया गया जो कि वर्तमान में बढ़ते हुए अधिकतम 4244 क्यूसेक चल रहा है। सक्सेना ने बताया है कि वर्तमान में नहरों में सभी जगह सुचारू रूप से पलेवा के लिए पानी चल रहा है और इटारसी, डोलरिया, पिपरिया व साहोगपर क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सभी जगह पलेवा पूर्णत: की ओर है। श्री सक्सेना ने बताया है कि सिवनी मालवा, टिमरनी व हरदा क्षेत्र में पलेवा 20 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सोहागपुर एवं इटारसी क्षेत्र में जहां नहरों में 30 नवंबर तक पलेवा पूर्ण किया जाना लक्षित है उनमें क्रमश: ऊपर से नीचे की ओर सफाई का कार्य निरन्तर प्रगति पर है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!