तीन वार्डों में भाजपा कांग्रेस आमने-सामने, 5 में त्रिकोणीय मुकाबला

तीन वार्डों में भाजपा कांग्रेस आमने-सामने, 5 में त्रिकोणीय मुकाबला

– 15 वार्डों के लिये 52 प्रत्याशी मैदान में
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद बुधवार को निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर एवं तहसीलदार अलका एक्का ने प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया। जप सभागार में सभी प्रत्याशियों को आहूत किया गया एवं लेखा सम्बंधित करने हेतु जानकारी दी गई।बुधवार को नाम वापसी के बाद जो तस्वीर उभरकर सामने आई है। अंतिम दिन था। नगर में तीन वार्ड ऐसे हैं जिनमें भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच आमने सामने का तथा 5 वार्डो में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। शेष 7 वार्डो में तीन से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

इन वार्डों में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने

नगर के रघुवंशीपुरा वार्ड, जवाहर वार्ड एवं रामगंज वार्ड में भाजपा कांग्रेस के बीच आमने सामने का मुकाबला होगा। रघुवंशीपुरा वार्ड में जहां ज्योति नितिन चौरसिया कांग्रेस के प्रत्याशी है। वहीं भाजपा ने अनिता अनिल गैहरैया को प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार जवाहर वार्ड से भाजपा ने पूर्व पार्षद अमृता राकेश चौरसिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। वही कांग्रेस की ओर से सुनीता शरद सराठे मुकाबले में रहेगी। नगर के वार्ड नम्बर 9 रामगंज वार्ड में निवृतमान पार्षद की पत्नी लता यशवंत पटेल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद शशि संतोष मालवीय चुनाव मैदान में है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!