
आईस स्केटिंग में जिले के खिलाड़ी को कांस्य पदक
नर्मदापुरम। विगत 27 से 31 मई तक गुरूग्राम हरियाणा (Gurugram Haryana) में आयोजित राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता (National Ice Skating Competition) में जिले के खिलाड़ी को कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी नोयल सी चेरियन का चयन हुआ था। प्रतियोगिता में चेरियन ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।