कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर दिया ज्ञापन

– समर्थन मूल्य पर चना खरीदी प्रारंभ करने की मांग
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। ब्लाक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) ने बुधवार को किसानों एवं बिजली की समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (Sub-Divisional Officer) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है । जिससे घरेलू बिजली एवं कृषि क्षेत्र की बिजली प्रभावित हो रही है। किसानों को कम से कम 10 घंटे बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाए जिससे मूंग की बौनी हो सके एवं घरेलू बिजली 24 घंटे उपलब्ध हो। इसके अलावा कांग्रेस ने समर्थन मूल्य पर चना खरीदी प्रारंभ करने, स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) की तारीख बढ़ाने, शोभापुर क्षेत्र में गेहूं खरीदी केंद्र प्रारंभ करने आदि समस्याओं को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बिजली की समस्या का तीन दिवस में निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह पटेल, ब्लाक अध्यक्ष आलोक जायसवाल, नगर अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी , मनीष जेन, सुधीर ठाकुर, कोमल सिंह पटेल, ऋषभ दीक्षित, कार्तिक शर्मा,अर्पित तिवारी, राजा भैया पटेल, ओपी पटेल, नाती पटेल, अंकित पटेल, सुप्यार पटेल, प्रांजल तिवारी, प्रादुम जोशी आदि शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!