आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन

नर्मदापुरम। प्रदेश स्तर पर चल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मिनी कार्यकर्ताओं के अनिश्चित कालीन आंदोलन को आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कांग्रेस (Congress) ने अपना समर्थन दिया।प्रदेश सचिव चंद्रगोपाल मलैया ने कहा कि सरकार नारी शक्ति का अपमान कर रही है, जो आज सड़क पर बैठी है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन झलिया ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूल कड़ी है, जिसकी उपेक्षा सरकार कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता केलू उपाध्याय और युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने हर मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिद्धार्थ शर्मा, विनय राठौर, मनमोहन यादव, अनोखेलाल राजोरिया ने धरना स्थल पर जाकर कांग्रेस का समर्थन पत्र सौंपा।

ये हैं प्रमुख मांगें

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता का जो 2018 में मानदेय की राशि अनैतिक रूप से काटी थी, उसका भुगतान तत्काल किया जाए
– कोरोना जैसी महामारी में इन कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया, जिसके लिए उनका मानदेय जो एनआरएचएम से जारी हुआ जो आज तक नही मिला, वह तत्काल प्रभाव से दिया
– सेवानिवृत्ति पर कार्यकर्ता को 10,0000 और सहायिका को 75000 देने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी, जिसका लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिला
– श्रम मंत्रालय के आदेश अनुसार न्यूनतम वेतन सलाहकार परिषद के निर्णय के अनुसार न्यूनतम वेतन जारी करने का आदेश पारित किया जाए
– मिनी कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति की जाए
– अन्य राज्यों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन 4 घंटे किया जाता है, मध्यप्रदेश में भी इसी तरह एक निश्चित समय दिया जाए क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से 24 घंटे का काम लिया जाता है मानसिक तनाव और दबाव भी रहता है जिसको कम किया जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!