संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला लगाने की मांग

संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला लगाने की मांग

– एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।
नर्मदापुरम। रामजी बाबा मेला (Ramji Baba Mela) लगाने की मांग उठ रही है। आज एनएसयूआई ने अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) को कलेक्टर (Collector) के नाम ज्ञापन सौंपकर विधिवत मेला लगाने की मांग की है।ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई (NSUI) के सचिव रोहन जैन (Rohan Jain) ने बताया कि आस्था के पर्व नर्मदा जयंती महोत्सव का जिला प्रशासन के नेतृत्व में सफल हुआ, उसी प्रकार मेले को भी अनुमति दी जानी चाहिए। मेला भी दूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है जो संत शिरोमणि रामजी बाबा की याद में कई वर्षों से लगता आ रहा है। प्रशासन का मेले को लेकर दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए जहां एक ओर हजारों लाखों लोगों के बीच नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि स्वयं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान रहे, ऐसी सब परिस्थितियों में उन्हें यह समझना चाहिए कि मेला भी आस्था का केंद्र है जिसका इंतजार हर वर्ष लाखों श्रद्धालु करते हैं। मेले से गरीब व्यापारियों के पेट जुड़े हुए हैं, उन्हें रोजगार से वंचित करना भी वर्तमान हालातों में सही नहीं है। शासन को शीघ्र ही बैठक करके मेला विधिवत लगाने हेतु निर्णय लेना चाहिए। अभी कोरोना के हालात भी काबू में हैं, शासन द्वारा कई पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं, स्कूल कॉलेज भी परीक्षा के लिए खोले जा चुके हैं। इन्हीं सब बातों पर शासन को विचार कर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस विधानसभा महामंत्री अफरीद खान (Afrid Khan), अंबिका राजपूत (Ambika Rajput), देवेंद्र दुबे (Devendra Dubey), सिराज खान (Siraj Khan), कल्पेश यादव (Kalpesh Yadav), मुरली तिवारी (Murli Tiwari), राधेश्याम मेहरा (Radheshyam Mehra) आदि शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!