ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास जारी है : प्रभारी मंत्री

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास जारी है : प्रभारी मंत्री

सिवनीमालवा नगर का मनाया गया गौरव दिवस
सिवनी मालवा। खनिज साधन (Mineral Resources) एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। किसानों के हित में भी लगातार कार्य किए जा रहे हैं। वे आज यहां जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर नगर के गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने यहां सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख रूप से 8 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 बिस्तरीय अस्पताल (Hospital) और 18 करोड़ की लागत से बनने वाली 18 ग्रामों की नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सिवनी मालवा के कुल 9917 बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana) अंतर्गत 1200 क्विंटल मूंग दाल भी वितरित की।
सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, दर्शन सिंह चौधरी, माधव दास अग्रवाल, मृगेंद्र मंडलोई, शंभू सिंह भाटी, संतोष पारिख, प्रीति शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुसज्जित बनाने में नगर पालिका की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है, जिसमें सफाई कर्मी से लेकर सीएमओ तक सभी की अहम भूमिका है। कोविड काल में हमारे सफाई कर्मियों ने पूरे सामथ्र्य से शहर को साफ और स्वच्छ बनाया रखा। उन्होंने सिवनीमालवा वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में सिवनीमालवा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हुए उत्थान से क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है। सिवनी मालवा क्षेत्र के किसानों को मूंग सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी एवं बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!