जिले में कोरोना के आठ नए मरीज
कोरोना के आठ नए मरीज

जिले में कोरोना के आठ नए मरीज

होशंगाबाद। जिले में एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों में कोरोना (corona) के लक्षण मिलने से इस रोग की जिले में वापसी हुई है। आज होशंगाबाद के छह लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। संक्रमितों में मां-बेटे समेत 6 सदस्य शामिल हैं। इनकी केरल की ट्रेवल हिस्ट्री मिली हैं। दो माह से अधिक समय से होशंगाबाद जिले में कोरोना को कोई मरीज नहीं मिला था। आज शुक्रवार को एक साथ आधा दर्जन केस मिलने के बाद स्वास्थ्य और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। केरल से लौटे परिवार के मां-बेटे ने कोरोना जांच कराई थी। शुक्रवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को टीम ने होम आइसोलेशट किया। कॉन्टैक्ट में परिवार के 4 सदस्य की भी जांच कराई तो दोपहर में इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस (CMHO Dr. Pradeep Moses) ने इसकी पुष्टि की है।

एक सप्ताह में दो और नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक सप्ताह में दो और नए केस मिले हैं। इनमें इटारसी और सिवनी-मालवा का 1-1 मरीज है। इनका रैपिड टेस्ट हबीबगंज स्टेशन पर किया था तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!