निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराया जाएगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
model code of conduct election

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराया जाएगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

– होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा चुनाव

– ग्रामीण क्षेत्रों में 23 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी आदर्श आचरण संहिता

होशंगाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन और आफलाईन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने संबंधी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता जारी की गई है जो निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन (model code of conduct election) परिणाम घोषित होने 23 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

अनुमति लेना जरूरी होगी
निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा/रैली/जुलूस आदि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा/जुलूस/रैली आदि पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मतदान दल के सदस्यों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्ज, सैनिटाइजर दिया जाएगा। मतदाताओं के मतदान केंद्र पर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने के लिए साबुन पानी तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी एवं मतदान के दौरान प्रयोग के लिए ग्लब्ज प्रदान किए जाएंगे।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 130, सरपंच के 426, पंच के 7049 पद निर्वाचन कराया जाएगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में निर्वाचन कराया जाएगा। पहले चरण में सोहागपुर, केसला ब्लॉक में 06 जनवरी 2020, दूसरे चरण पिपरिया और सिवनीमालवा में 28 जनवरी 2020 तथा तीसरे चरण में बनखेड़ी, बाबई तथा होशंगाबाद विकासखंड 16 फरवरी में चुनाव कराया जायेगा।

पहले चरण और दूसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना 13 दिसंबर से प्रारंभ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 3 बजे तक प्राप्त कर सकते है। अंतिम तिथि 20 दिसंबर, संवीक्षा 21 दिसंबर, अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसंबर, मतदान (यदि आवश्यक हो) पहले चरण का 06 जनवरी 2022 तथा दूसरे चरण का 28 जनवरी 2022 को किया जायेगा। तीसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करना 30 दिसंबर से प्रारंभ होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरी, अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, मतदान (यदि आवश्यक हो) 16 फरवरी को किया जायेगा।

पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ईवीएम से मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। पंच/सरपंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरणी परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का विकास खंड स्तरीय सारणीकरण उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा। उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!