
Gazetteer of Narmadapuram district now online.
नर्मदापुरम जिले का गजेटियर अब ऑनलाइन
नर्मदापुरम। संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें नर्मदापुरम संभाग के 5 अप्रैल 2022 को जारी आदेश द्वारा कलेक्टर जिला नर्मदापुरम को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कार्य प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने उक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में 7 अप्रैल 2022 को प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
नर्मदापुरम जिले के गजेटियर को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। नागरिक अब जिले से संबंधित आवश्यक जानकारी एक क्लिक पर देख सकेंगे। जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री संदीप चौरसिया ने बताया कि जिले की वेबसाइट https://narmadapuram.nic.in/en/district-gazzette/ पर गजेटियर को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। गजेटियर में नागरिक जिले के ऐतिहासिक ,भौगोलिक, प्रशासनिक इत्यादि जानकारी देख सकेंगे।
CATEGORIES Narmadapuram News