Clean India campaign

क्लीन इंडिया कैंपेन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सम्मानित

होशंगाबाद। अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित ‘क्लीन इंडिया कैम्पेन’ (Clean India campaign) का समापन किया। साथ ही ‘कैच दी रेन’ अभियान का शुभारंभ भी किया। क्लीन इंडिया कैम्पन के अंतर्गत 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न ब्लॉकों के वालंटियर्स द्वारा प्लास्टिक वेस्ट (plastic waste) का निष्पादन किया। कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम सम्मिलित हुए। विशेष अतिथि के रूप में एनएसएस के जिला संगठक डॉ डीएस खत्री, एनएसएस ऑफिसर डॉ हर्षा चचानी और डॉक्टर रीना मालवीय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरियाम ने युवाओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा कैंपेन को सफल बनाने किये प्रयासों की सराहना की, एवं कहा है कि इस कार्यक्रम का समापन हो गया है, लेकिन स्वच्छता-अभियान का समापन नहीं हुआ है, हमें लगातार अपने आसपास सफ़ाई के कार्य करते रहने होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में भी नेहरू युवा केन्द्र संगठन इसी तरह अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

सरियाम ने डॉक्टर हर्षा चचाचनी एवं डॉ. रीना मालवीय का सम्मान किया एवं समस्त एनएसएस के कार्यकर्ताओं, सीसी के कैडेट्स एवं युवा मंडल के सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रियांशी पटवा, अंकिता परसाई, आदित्य तिवारी, अर्पिता तिवारी, सूरज, साहिल, मनीष, आकाश, सरस्वती, कंचन, मुस्कान, शुभम, केशव, हिमांशु, तरुण जोशी, अनिकेत, आकाश कटारे, शोभा, रेशम आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केंद्र के नीरज तिवारी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!