वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) ने 38 शिकायत नॉट अटैंड पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सोहागपुर की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नॉट अटेंड पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का भी शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीदी की सभी पूर्व तैयारियां समय सीमा में की जाए। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक-एक खरीदी केंद्रों की व्यवस्थित मैपिंग की जाए। कलेक्टर सिंह ने आगामी धान उपार्जन, खाद वितरण, टीकाकरण अभियान, स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के प्रकरण आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों का जिला अस्पताल में कैंप लगाकर इको टेस्ट करायें तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक उपचार सुनिश्चित करें। जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मार्फेड सहित संबंधित विभागों को डबल लॉक केंद्रों और सहकारी समितियों से उर्वरकों का सुचारू वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम्पलेक्स उर्वरक एनपीके के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें तथा वितरण सुनिश्चित कराएं। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले को शासन स्तर से निरंतर उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। रविवार को एक रैक यूरिया इटारसी में तथा एक रैक डीएपी व एनपीके पिपरिया में प्राप्त हुई है। मंगलवार को एनपीके उर्वरक की एक रैक पिपरिया में प्राप्त होगी। वर्तमान में जिले में 8000 मीट्रिक टन यूरिया 3500 मीट्रिक टन डीएपी एवं 3450 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है, जिनका सुचारू रूप से किसानों को वितरण किया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर टीकाकरण कार्य में गति लाने तथा ड्यू नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश सभी एसडीएम, बीएमओ और जनपद सीईओ को दिए। बैठक में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत आबादी सर्वे का कार्य किया जाना है, जिसके लिए सोमवार को सर्वे ऑफ इंडिया की टीम पिपरिया आएगी और सर्वे स्थलों का निरीक्षण उपरांत ड्रोन सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali), आदित्य रिछारिया (Aditya Richaria) सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!