बगैर नंबर के डंपर से ढोई जा रही थी खनित मिट्टी

बगैर नंबर के डंपर से ढोई जा रही थी खनित मिट्टी

– तहसीलदार ने पकड़े मिट्टी वाले तीन डम्पर
– खनिज विभाग को भेजा जांच प्रतिवेदन
सोहागपुर, राजेश शुक्ला। विकासखंड मुख्यालय के समीप ग्राम रेवा मोहारी (Village Rewa Mohari) क्षेत्र से तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Pushpendra Nigam) ने विगत दिनों विजिट (Visit) के दौरान तीन डंपर (Dumper) पकड़े हैं।तहसीलदार श्री निगम के मुताबिक तीनों डंपरों को मिट्टी खाली करने के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए 3 डंपरों में 2 डंपर के नंबर क्रमश: एमपी 38, जी 1068 एवं एमपी 04 एचई 4433 हैं। कार्यवाही के उपरांत तीनों डंपर को थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा (Police Custody) में भी खड़ा करा दिया है। तहसीलदार के मुताबिक तीनों डंपर समूचे क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी कंसाना बिल्डर्स (Company Kansana Builders) के हैं। जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला खनिज विभाग को अग्रेषित किया है। तहसीलदार के मुताबिक तीनों डंपर के कागजात भी बुलवाए हैं।
हम यहां बता दें कि जिन डंपरों नंबरों को पकड़ कर थाने में खड़ा कराया है। उनमें दो गाडिय़ों पर तो नंबर स्पष्ट रूप से लिखे हैं। लेकिन एक डंपर पर पर न तो आगे की तरफ नंबर प्लेट (Number Plate) लगी हुई है और ना ही पीछे की तरफ प्लेट लगी हुई है। इसके अतिरिक्त कहीं पर भी नंबर का उल्लेख भी नहीं है। उक्त तीनों डंपर द्वारा मिट्टी के अवैध खनन एवं परिवहन किया जा रहा था उस दौरान जब्त करने की कार्यवाही की गई है। दरअसल कहीं पर भी मिट्टी के खनन एवं परिवहन की अनुमति नहीं है। डंपर जप्त करते समय किसी भी प्रकार की रायल्टी (Royalty) संबंधी दस्तावेज वाहन चालक के पास मौजूद नहीं थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!