माखननगर में 100 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

माखननगर में 100 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

– मुख्यमंत्री ने दी नये नाम के साथ विकास की सौगात
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने माखननगर (Makhannagar) में आयोजित गौरव दिवस समारेाह (Pride Day celebrations) में अनेक निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया।

इन मार्गों का होगा उन्नयन

सांगाखेड़ा से सतवासा मार्ग का उन्ननय 5 करोड़ 56 लाख 3 हजार, बछवाड़ा से पांजरा खुर्द 59 लाख 6 हजार, सर्राकेसरी से पीपरपानी 25 लाख 56 हजार, शोभापुर भटगांव से सिमारा रोड 32 लाख 11 हजार, सोहागपुर रेवावनखेड़ी रोड से गोरीगांव रोड 24 लाख 93 हजार, गुरमखेड़ी पामली रोड से लखनपुर रोड 20 लाख 32 हजार, शोभापुर रेवाबनखेड़ी रोड से सोहरा रोड 37 लाख, शोभापुर भटगांव रोड से धुरखेड़ी रोड 51 लाख 10 हजार, शेभापुर माछा भटगांव से मदनपुर 76 लाख 9 हजार, सोहागपुर सोनपुर से गोड़ीमरकाढाना रोड 68 लाख 99 हजार, शोभापुर माछाअजेरा अटानी मार्ग 64 लाख 27 हजार, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल आंचलखेड़ा 87 लाख का लोकर्पण व आईटीआई माखनगर 1 करोड़ 43 लाख का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार शासकीय आदिवासी बालक आश्रम सिद्धपुर 1 करोड़ 35 लाख, हायर सैकंड्री स्कूल कामतीपुर 1 करोड़ 75 लाख, नगर परिषद माखननगर तालाब व झील संरक्षण संधारण एवं सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य 1 करोड़ 50 लाख, नगर परिषद माखननगर के नवीन निर्माण कार्य 1 करोड़ 81 लाख, माखननगर में बस स्टेंड निर्माण कार्य 81 लाख 96 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन मोहगांव 89 लाख 55 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन मानागांव 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन गूजरबाड़ा 2 करोड़ 16 लाख 10 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन खारदा 76 लाख 6 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन बुधवाड़ा 24 लाख 55 हजार, नल जल योजना क्रियान्वयन चीचली 58 लाख 55 हजार रेट्रोफिटिंग नल जल योजना क्रियान्वयन अजनेरी 57 लाख 15 हजार रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन रानी पिपरिया 60 लाख 20 हजार के लोकार्पण किया।

इन निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम भौंखेड़ी कलॉ 67 लाख 10 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन गूजरखेड़ी 76 लाख 25 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम माछा 1 करोड़ 35 लाख 45 हजार, रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना क्रियान्वयन ग्राम भटगांव 1 करोड़ 25 लाख 90 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम सेमरीहरचंद 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम जमुनिया 1 करोड़ 41 लाख 90 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम सनखेड़ा 42 लाख 70 हजार, रेट्रोफिटिंग नलजल योजना क्रियान्वयन ग्राम सोनतलाई 1 करोड़ 33 लाख 5 हजार, ग्राम कोटगांव में बेलिया नाले पर स्टॉप डेम निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कोटगांव जनपद पंचायत बाबई 19 लाख 76 हजार, पिचिंग एवं ग्रेवियन निर्माण ग्राम एवं ग्राम पंचायत गौरा जनपद पंचायत बाबई 40 लाख, ग्राम चीचली में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य केन्द्र 1 विद्युतीकरण 28 लाख 26 हजार, स्व सहायता समूह कम रेस्ट हाउस टेकापार 38 लाख, सेमरी-सांगाखेड़ा मार्ग 60 करोड़ 30 लाख का शिलान्यास किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!