अधिसूचना जारी, 27 मई को होंगे रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला के चुनाव

अधिसूचना जारी, 27 मई को होंगे रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला के चुनाव

इटारसी। रेल संस्थान (Railway Institute) के चुनाव (Election) की अधिसूचना जारी हो गयी है। 1 अप्रैल 2022 एवं 17 अप्रैल 2022 को जारी अनन्तिम व अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत आज रेल संस्थान बारह बंगला के द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है।
रेल संस्थान के सचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद तथा प्रबंध समिति के सात पदों के लिए चुनाव कराये जाएंगे।

ऐसा है निर्वाचन कार्यक्रम

निर्वाचन के लिए नामांकन फार्म (Enrollment Form) प्राप्ति आज से 14 मई तक दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक की जा सकेगी। फार्म जमा करने की तिथि 15 मई दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक। 16 को संवीक्षा उपरांत सूची दोपहर 12 बजे जारी होगी। नामांकन फार्म 15 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच वापस लिये जा सकेंगे। 18 मई को अंतिम सूची का प्रकाशन एवं दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चुनाव चिह्न आवंटन होगा। अभ्यर्थी 19 मई से 26 मई तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे। 27 मई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान तिथि 27 मई के 48 घंटे पूर्व 25 मई को शाम 5 बजे के बाद प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी। शाम 5 बजे के बाद मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया और मतदान स्थल रेल संस्थान बारह बंगला रहेगा।

ऐसे ले सकते हैं भाग

सभी पदों के लिए नामांकन फार्म का शुल्क 2 सौ रुपए है। अक्टूबर 2021 से नियमित सदस्य मतदान व चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। एक उम्मीदवार एक पद के लिए ही चुनाव लड़ सकता है। सेवानिवृत्त एवं इटारसी (Itarsi) के बाहर अन्य डिपो (Depot) में स्थानांतरित कर्मचारी मतदान में भाग नहीं ले सकता, भले ही उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज क्यों न हो। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी भोपाल का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!