पुलिस को रात्रि कॉम्बिंग गश्त में मिली सफलता

पुलिस को रात्रि कॉम्बिंग गश्त में मिली सफलता

फरार आरोपियों, वारंटियों अवैध शराब, अवैध हथियार रखने वालों को किया गिरफ्तार

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) के नेतृत्व में जिला पुलिस (District Police) को रात्रि काम्बिंग गश्त (Night Combing Patrol) में उल्लेखनीय सफलता मिली है। पुलिस ने कई दिनों से फरार व आदतन अपराधी, फरार वारंटी, जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया तथा आम्र्स एक्ट (Arms Act) एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही की गई। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों (History Sheeters) और गुंडा बदमाशों की सघन चेकिंग व धरपकड भी की गई है।

काम्बिंग गश्त में कई सफलताएं

काम्बिंग गश्त के दौरान नर्मदापुरम पुलिस टीम (Narmadapuram Police Team) ने 60 स्थायी वारंट व 80 गिरफ्तारी वारंट (Warrant) कुल 140 वारंटियों को गिरफ्तार किया। 02 फरार आरोपी गिरफ्तार किये तथा लंबित गंभीर अपराधों में 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध शराब के 22 प्रकरण, अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध 11 प्रकरण बनाये 124 हिस्ट्रीशीटरों तथा 290 गंडा बदमाशों को चैक किया। जेल (Jail) से रिहा होने वाले 24 लोगों तथा 15 जिलाबदर आरोपियों की चेकिंग की। नगरीय क्षेत्रों के अतिरिक्त 122 ग्रामों तक पुलिस पहुंची व काम्बिंग गश्त किया गया।

रातभर काम्बिंग गश्त लगी

पुलिस टीमों ने रात्रि 11 बजे से सुबह 06 बजे तक एसपी के टास्क अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन काम्बिंग गश्त की है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के सभी आदतन व फरार आरोपियों अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों फरार वारंटियों व इनामी बदमाशों, जिलाबदर अपराधियों तथा शांति व्यवस्था भंग करने वाले बदमाशों की सघन चेकिंग की। इसी दौरान थाना स्टेशन रोड पिपरिया में जिला बदर आरोपी मोनू पिता गोपाल ठाकुर को जिलाबदर उल्लंघन पर गिरफ्तार किया तथा आरोपी रितिक वंशकार व शाहरुख खान को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। थाना मंगलवारा पिपरिया में आरोपी आकाश बाथरे के पास से एक देशी कट्टा व चार कारतूस मिलने पर आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी नितेश वंशकार, सूरज उर्फ डंकी कहार, धर्मेंद्र वंशकार तथा छोटेलाल उर्फ छोटू बायरे को भी आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। थाना इटारसी में भी 5 आरोपियों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

काम्बिंग गश्त पुलिस टीम

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में अनुविभाग स्तर पर सभी एसडीओ (पी) के नेतृत्व में प्रत्येक थाने पर फरार आरोपियों की धरपकड़ वारंट तामिली, आदतन व जिलाबदर आरोपियों की चेकिंग तथा अवैध शराब व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु उप निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमें बनाई गयी थी, जिन्हें एसपी ने विशेष रूप से बीफ करके टारगेट व टास्क देकर रवाना किया था जो नर्मदापुरम अनुविभाग के थाना कोतवाली से 3 टीम, थाना देहात से 3 टीम, अनुविभाग इटारसी में थाना इटारसी से 3 टीम, थना केसला से 3 टीम, थाना पथरौटा से 2 टीम, थाना तवानगर व रामपुर से 1-1 टीम, अनुविभाग सिवनी मालवा में थाना सिवनी मालवा थाना डोलरिया व थाना शिवपुर से भी 3-3 टीमें, अनुविभाग सोहागपुर में थाना सोहागपुर से 5 टीम, थाना माखननगर से 3 टीम तथा अनुविभाग पिपरिया में थाना पिपरिया मंगलवारा स्टेशन रोड पिपरिया बनखेडी और पचमढ़ी से 3-3 टीमें गठित की गई थी। जो उक्त टीमों में कुल 338 पुलिस अधिकारी व जवानों ने काम्बिंग गश्त मे भाग लिया। जिन्हें संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारी से भी लगातार निर्देश व सहायता दी गई। जो उक्त टीमों में अनुविभाग स्तर पर उपलब्ध बल तथा रक्षित केन्द्र से व होमगार्ड का उपलब्ध कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने किया उत्साहवर्धन

नर्मदापुरम पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त में की गयी उक्त ताबडतोड़ व प्रभावी कार्यवाही के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह ने अति पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को अपने साथ लेकर रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 06 बजे तक लगातार जिले में भ्रमण किया और प्रत्येक थाने में पहुंचकर काम्बिंग गश्त में लगी टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही की लगातार मानिटरिंग कर आवश्यक निर्देश देते रहे सम्पूर्ण काम्बिंग गश्त के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्यवाही करने वाली टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!