पैरामिलिट्री फोर्स में जाने के लिए छात्रों को किया जा रहा प्रशिक्षित

पैरामिलिट्री फोर्स में जाने के लिए छात्रों को किया जा रहा प्रशिक्षित

होशंगाबाद। जिले में लक्ष्य योजना (Lakshya Yojana) के तहत पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस में भर्ती के लिए इ’छुक कक्षा 12 वी में अध्यन्नरत बालक/बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले ने बताया कि फिजीकल एवं लिखित परीक्षा की मेरिट सूची अनुसार चयनित 50 बालक एवं 50 बालिकाओं का फिजीकल प्रशिक्षण एवं शासकीय एसएन जी उमावि में प्रात: 7 से 8 बजे तक व लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उमावि और एसएनजी उमावि होशंगाबाद में प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक सप्ताह में 05 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

फोर्स में जाने के लिए छात्रों को किया जा रहा प्रशिक्षित
सहायक जिला परियोजना समन्वयक राजेश गुप्ता (District Project Coordinator Rajesh Gupta) ने बताया कि पैरामिलिट्री प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क व गैर आवासीय है, इस हेतु बालक बालिकाओं फिजिकल ट्रेनर अश्वनी मालवीय, बक्तावर खान, पठन-पाठन के लिये श्रीमती भावना उपाध्याय, सूर्यकांत गोहला, अमित शुक्ला, अमृतकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में टॉपिक अनुसार 0& माह में पूर्ण कराना होगा तथा फिजिकल ट्रेनिंग हेतु चयन योग्य तैयार कराना होगा। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी द्वारा सतत रूप से मानीटरिंग किया जा रहा है। प्रशिक्षण में एसएनजी उमावि, एसपीएम होशंगाबाद, कृषि पवारखेड़ा, कन्या जुमेराती, सेमरीहरचंद एवं सिवनी मालवा के बालक/बालिकाएं शामिल हंै।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!