राम के जयकारों से गूंजा शहर, धूमधाम से मना रामनवमी पर्व

राम के जयकारों से गूंजा शहर, धूमधाम से मना रामनवमी पर्व

सिवनी मालवा। रघुकुल युवा संगठन (Raghukul Youth Organization) ने राम नवमी (Ram Navami) का पर्व धूमधाम से मनाया। सुबह खेड़ापति मंदिर बानापुरा में रामायण पाठ, 12 बजे राम जन्म पर महा आरती में बड़ी संख्या में रघुकुल युवा संगठन के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
दोपहर 3 बजे से खेड़ापति मंदिर बानापुरा (Khedapati Temple Banapura) से चल समारोह एवं जुलूस निकाला इसमें बड़ी संख्या में युवा डीजे पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में होशंगाबाद, इटारसी, इंदौर, भोपाल आदि शहरों से भी सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया। जगह-जगह पर व्यापारी संगठनों, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय नागरिकों शहर के व्यापारियों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया।
पुराने थाने के पास बजरंग दल प्रखंड ने स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान मंदिर हंसराज मैरिज गार्डन (Hansraj Marriage Garden) में संपन्न हुआ। यहां महा आरती (Maha Aarti) का भी आयोजन किया और समाज की बालिकाओं ने भजन संध्या का कार्यक्रम किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!