डिलेवरी में हो रही थी दिक्कत, रक्त मिलने के बाद पुत्र का जन्म

डिलेवरी में हो रही थी दिक्कत, रक्त मिलने के बाद पुत्र का जन्म

नर्मदापुरम। यहां के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में डिलेवरी (Delivery) के लिए एडमिट (Admit) महिला पेशेंट का हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) 7 ग्राम हो जाने के कारण डॉ ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। अर्जेंट (Urgent) दो यूनिट (Unit) ओ पॉजिटिव (O Positive) ब्लड लगना बताया। ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होने से परिजन परेशान हुए।
जानकारी मिलते ही युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महाला ने ब्लड हेल्प लाइन प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान के साथ ब्लड बैंक (Blood Bank Helpline) जाकर अपना कीमती रक्तदान किया। परिजनों ने बताया रक्त लगने के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है। परिवार ने रक्तदाता एवं हेल्पलाइन का आभार व्यक्त किया। गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि युमो जिलाध्यक्ष ने अपना 11 वीं बार रक्तदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!