'जादू नहीं विज्ञान है' विषय पर प्रशिक्षण दिया

‘जादू नहीं विज्ञान है’ विषय पर प्रशिक्षण दिया

होशंगाबाद। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत आज 18 नवंबर को ‘जादू नहीं विज्ञान है’ का जिला स्तरीय ऑनलाईन लाईव प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद से ऑनलाईन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से स्कूली बच्चों का ज्ञानवर्धक करना, विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, प्रयोगों को समझने हेतु सरल बनाना एवं जन सामान्य में व्याप्त अंध विश्वास को दूर करना है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले (District Education Officer Arun Kumar Ingle) ने बताया कि विज्ञान में अनेक ऐसी रासायनिक एवं भौतिक घटनाएं हैं, जो चमत्कारिक हैं। इन्हीं भौतिक एवं रासायनिक चमत्कारिक घटनाओं को प्रयोगों के माध्यम से प्रदर्शन एवं उसके पीछे निहित वैज्ञानिक कार्यों को इस प्रशिक्षण में स्पष्ट किया है जैसे नजर उतारना मंत्र, शक्ति से आग उत्पन्न करना, पानी में आग लगाना, नारियल की जय में आग लगाना, नीबू काटने पर खून निकलना, फोटो में भभूत गिराना, लाल टीका लगाना, हाथ घुमाकर भभूत निकालना, हथेली पर कपूर जलाना एवं जलता हुआ कपूर खाना, पेपर को जलाकर शब्द निकालना, अतिथियों का चमत्कारिक स्वागत करना आदि प्रयोगों को प्रशिक्षण में जिले के विज्ञान शिक्षकों को करके दिखाया गया।

प्रशिक्षण उपरान्त इस कार्यक्रम का शाला स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजन कराया जायेगा। प्रशिक्षण का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले, एडीपीसी राजेश गुप्ता एवं एपीसी विनोद तिवारी (ADPC Rajesh Gupta and APC Vinod Tiwari) के मार्गदर्शन में हुआ। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर विनोद दुबे, राजीव द्विवेदी, निधीश गुरु रहे। प्रशिक्षण आईटी सेल समन्वयक डीएन व्यास के सहयोग से संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में हरदा एवं होशंगाबाद जिले के 350 शिक्षकों ने ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!