नर्मदापुरम पुलिस ने जिले में कुल 142 वारंटियों को गिरफ्तार किया

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram police arrested a total of 142 warrantees in the district
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम पुलिस ने रात्रि में जिले के समस्त अनुभागों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में फरार स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों, जिला बदर की धरपकड़ हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया एवं काम्बिंग गश्त की।

इस दौरान नर्मदापुरम अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने 13 वारंटियों को गिरफ्तार, 10 निगरानी बदमाश, 14 गुण्डा को चेक करने में सफलता प्राप्त की। थाना देहात पुलिस ने 09 वारंटी गिरफ्तार व 09 निगरानी बदमाश 03 गुण्डा चेक किये। थाना अजाक पुलिस ने 01 वारंटी गिरफ्तार किये। सोहागपुर अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजू चौहान के नेतृत्व में थाना सोहागपुर पुलिस ने 07 वारंटी गिरफ्तार व 04 निगरानी बदमाश चेक किय। थाना माखन नगर पुलिस ने 12 वारंटी गिरफ्तार व 05 निगरानी बदमाश 07 गुण्डा चेक किये गये। पिपरिया अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव के नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा 09 वारंटी गिरफ्तार व 05 निगरानी बदमाश 05 गुंण्डा चेक किये गये।

थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस द्वारा 08 वारंटी गिरफ्तार व 04 निगरानी बदमाश 12 गुण्डा चेक किये गये। थाना बनखेडी पुलिस द्वारा 09 वारंटी गिरफ्तार व 01 निगरानी बदमाश 03 गुंण्डा चेक कियेे। थाना पचमढ़ी पुलिस द्वारा 07 वारंटी गिरफ्तार, 04 गुंण्डा को चेक किया गया। इटारसी अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना इटारसी पुलिस द्वारा 29 वारंटी गिरफ्तार व 07 निगरानी बदमाश 11 गुण्डा चेक किये गये। थाना केसला पुलिस द्वारा 06 वारंटी गिरफ्तार व 02 गुण्डा चेक किये। थाना रामपुर गुर्रा पुलिस द्वारा 04 वारंटी गिरफ्तार व 02 गुण्डा चेक किये गये। थाना पथरोटा पुलिस द्वारा 14 वारंटी गिरफ्तार व 02 निगरानी बदमाश 03 गुंण्डा चेक किये गये।

इसी प्रकार सिवनी मालवा अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजू रजक के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा 05 वारंटी गिरफ्तार व 02 निगरानी बदमाश 05 गुण्डा चेक किये गये। थाना डोलरिया पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार व 02 निगरानी बदमाश 05 गुण्डा चेक किये गये। थाना शिवपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार व 04 निगरानी बदमाश 02 गुण्डा चेक किये गये। इस प्रकार नर्मदापुरम पुलिस ने वारंटी तलाश अभियान अंतर्गत जिले में कुल 142 वारंटियों ंको गिरफ्तार किया। काम्बिंग गस्त के दौरान नर्मदापुरम पुलिस के द्वारा 48 निगरानी बदमाश व 80 गुण्डा 03 जिला बदर को चेक किया गया।

error: Content is protected !!