नर्मदापुरम पुलिस दो माह तक चलाएगी हेलमेट, सीट बेल्ट के लिए विशेष अभियान

नर्मदापुरम पुलिस दो माह तक चलाएगी हेलमेट, सीट बेल्ट के लिए विशेष अभियान

नर्मदापुरम/इटारसी। अगर आपकी दुपहिया वाहनों पर सवारी के वक्त हेलमेट (Helmet) और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाने की आदत छूट गई है तो ये अब आपको भारी पड़ सकता है। प्रदेश में एक बार फिर से ट्रेफिक पुलिस (Traffic Police) ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अब अगर आप टू व्हीलर पर बिना हेलमेट और कार में बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े गए तो आपके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। वही बिना हेलमेट के मिलने पर जुर्माना लगेगा, वहीं सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने की तैयारी है।

विशेष अभियान चलाया जाएगा

पुलिस दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने प्रेरित करने विशेष अभियान चलाएगी। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत आज 7 जुलाई से 7 सितंबर तक लगातार दो माह यह अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह की ओर से बताया गया है कि रिट पिटीशन 7436/21 के संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के पालन में प्रदेश भर में पुलिस को 7 जुलाई से 7 सितंबर तक 2 माह के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये हैं। इस संबंध में सभी इकाइयों को पत्र जारी कर प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह (Gurukaran Singh) द्वारा इस संबंध में नर्मदापुरम यातायात पुलिस(Narmadapuram Traffic Police) और सभी थानों को इस अवधि में हेलमेट और सीट बेल्ट के संबंध में विशेष अभियान चलाया जा कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं, यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और अन्य वाहन की स्थिति में सीट बेल्ट धारण करने की अपील की है। दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत समझाईश और चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

जागरुकता अभियान भी चलेगा वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में, सभी स्कूल, कॉलेजों में, मोहल्लों-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी हैं। अभियान के तहत पम्पलेट, फ्लैक्सी, पीए सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चला कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश हैं ताकि समस्त वाहन चालक हेलमेट, सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: