इटारसी । 67 वी राज्य स्तरीय फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता में नर्मदापुरम का जलवा रहा। नर्मदापुरम के खिलाडिय़ों ने आज गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किये। आज दूसरे दिन 17 वर्ष बालक बालिकाओं की टीमों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश के 10 संभागों के बीच नर्मदा परम संभाग के खिलाड़ी भी मेहनत और लगन के साथ भाग ले रहे हैं।
अश्वनी मालवीय, जनरल मैनेजर नर्मदा पुरम संभाग ने बताया कि कोच गुंजन शर्मा और सूरज नंद के नेतृत्व में आज इटारसी नोडल खेल केंद्र के तीन खिलाड़ी माया गोल्ड, यशिका सिल्वर और कीर्ति यादव ने ब्रोंज मैडल जीतकर मध्य प्रदेश फील्ड आर्चरी में नर्मदा पुरम संभाग का नाम अंकित किया। उल्लेखनीय है कि तीनों छात्र लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा संचालित नोडल खेल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी की छात्राएं हैं, जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में संचालित किया जाता है, तीनों छात्राएं शासकीय विद्यालय की छात्राएं हैं।
छात्रों के चयन होने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम, श्रीमती सुनीता वाधवा सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श्री गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, सुश्री वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, उमा पटेल जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग नर्मदा पुरम, महेंद्र पंचलानिया, अर्पण दुबे, मुकेश गोस्वामी, राकेश सराठे, श्री राजेंद्र नामदेव, इत्यादि खिलाडिय़ों ने बधाई दी।