अंडर-22 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम की टीम घोषित

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (Madhya Pradesh Cricket Association) द्वारा आयोजित अंडर-22 एक दिवसीय अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter-Divisional Cricket Competition) हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram Divisional Cricket Association) नर्मदापुरम की टीम घोषित की गई है।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया की टीम भोपाल (Bhopal) में अपने मैच इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) और रीवा (Rewa) के विरुद्ध खेलेगी। टीम की घोषणा सीनियर सिलेक्शन कमिटी (( Senior Selection Committee) के चेयरमैन (Chairman)) संजय नाफडे ने की।

टीम इस प्रकार है राहुल चंद्रोल (कप्तान), आदर्श दुबे, तनय जैन, अथर्व महाजन, अखिल निगोटे, अनुराग मालवीय, चिरंजीव वालिया, सौरभ बिंदिया, अर्जुन रीछारिया, आर्यन देशमुख, हर्षित परसाई, गौरव दशौरे, राज मेहता, सागर यादव, पुलकित गिरी, संजय माणिक, यशवीर सिंह।

स्टैंड बाय-शाश्वत भदौरिया, देवांश यदुवंशी, भाग्य स्वामी, दुर्गेश अहिरवार और माधव शर्मा। कोच सुमित पटेल, टीम मैनेजर मनोहर बिल्थरिया हैं। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!