राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबाल में नर्मदापुरम की टीम को मिला कांस्य पदक

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram team got bronze medal in state level school softball.

इटारसी। 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष बालक वर्ग में नर्मदापुरम की टीम ने ब्राउन्ज मैडल प्राप्त किया है। खिलाडिय़ों को जिला सॉफ्टबॉल संघ के संरक्षक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, अश्वनी मालवीय, जॉय जैकब, आलोक चौधरी, निधि तिवारी और सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। यह प्रतियोगिता टीकमगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता में हमारे जिले के खिलाडिय़ों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से ब्राउन्ज मेडल प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर जिला सॉफ्टबॉल संघ के संरक्षक, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा, यह हमारे जिले के खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी आगे भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी मैडम ने कहा, यह हमारे जिले के खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी आगे भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। अश्वनी मालवीय, जॉय जेकैब, आलोक चौधरी, निधि तिवारी और सभी खेल प्रेमियों ने भी खिलाडिय़ों को बधाई दी है।

error: Content is protected !!