नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अंडर 18 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नर्मदापुरम एवं बैतूल के मध्य खेला गया। नर्मदापुरम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में श्रीनिवास गट्टानी के शानदार शतक 112 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव वर्मा ने नाबाद 62 रन जयजीत गुप्ता 39 रन, मोहम्मद मियाजी 33 रन तथा लव दुबे ने महत्वपूर्ण 11 बॉल पर 30 रन की पारी खेली। बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनिष्क सोलंकी ने 2 विकेट लिए। बैतूल ने 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 240 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल काबड़े ने सर्वाधिक 132 रन बनाए।
नर्मदा पुरम की ओर से लव दुबे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।इस तरह नर्मदापुरम ने यह मैच 75 रनों से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश चौरे, नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया।
बेस्ट बॉलर लव दुबे, बेस्ट बैटर साहिल कावडे, प्लेअर ऑफ दि टूर्नामेंट श्रीनीवास गट्टानी को दिया गया। इस अवसर पर निर्वेश फौजदार, संजय यदुवंंशी, संजीव कैथवास, चेतन राजपूत, श्रीमती वर्षा पटेल, मनीष यादव, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं एनडीसीए के समस्त सदस्य मौजूद रहे।