नर्मदापुरम की माया नारोलिया जाएंगी राज्यसभा में, महिला मोर्चा की हैं प्रदेशाध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

On the recommendation of Rajya Sabha MP Narolia, grant of Rs 3 lakh each to two cancer victims of the district.

इटारसी। मध्यप्रदेश से राज्य सभा उम्मीदवारों की सूची घोषित हो चुकी है। भारतीय जनता जनता पार्टी ने नर्मदापुरम की श्रीमती माया नारोलिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। श्रीमती माया नारोलिया नगर पालिका परिषद होशंगाबाद की अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में वे महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं।

बता दें कि श्रीमती नारोलिया ने विधानसभा चुनाव में भी अपनी दावेदारी जतायी थी। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार होने से श्रीमती नारोलिया के राज्यसभा में जाना लगभग तय है। ऐसे में महिलाओं के साथ ही नर्मदापुरम में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है। इनके साथ ही मध्यप्रदेश से भाजपा ने बंशीलाल गुर्जर, डॉ.एल. मुरुगन, उमेशनाथ महाराज को भी मप्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!