अनुपूरक बजट में नर्मदापुरम की चांदी, विधायक के प्रयासों से करोड़ों की सड़कें स्वीकृत

अनुपूरक बजट में नर्मदापुरम की चांदी, विधायक के प्रयासों से करोड़ों की सड़कें स्वीकृत

इटारसी। नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सड़कें स्वीकृत की गई हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने द्वितीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में पेश किया जिसमें नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़कें स्वीकृत की गई हैं जिससे क्षेत्र के विकास की गति तीव्र हो जाएगी।

इन सड़कों को मिली स्वीकृति

  • रैसलपुर से निटाया 3.50 करोड़
  • ताल नगरी-पर्रादेह 3.13 करोड़
  • डोंगरवाड़ा से कॉलोनी रोड 2 करोड़
  • अंधियारी से पलाशडोह 1.63 करोड़
  • मालाखेड़ी से रायपुर 3.38 करोड़
  • इटारसी नर्मदापुरम रोड से रैसलपुर 1.25 करोड़
  • नर्मदापुरम बाईपास 3.15 करोड़
  • नर्मदापुरम शहरी क्षेत्र 1.5 करोड़
  • इटारसी – डोलरिया – टिगरिया मार्ग 5.24 करोड़
  • सोनासाबरी सावलखेड़ा मार्ग 2.34 करोड़
  • इटारसी तवा ब्रिज से मंडी मार्ग 2.22 करोड़
  • रैसलपुर पहुंच मार्ग 1.5 करोड़
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!