नर्मदापुरम के युवक को इटारसी के नदी मोहल्ला में मारे चाकू

नर्मदापुरम के युवक को इटारसी के नदी मोहल्ला में मारे चाकू

– गुरुबहन के घर आया था युवक, गाली गलौच से मना किया तो मारे चाकू

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के नारायण नगर (Narayan Nagar) निवासी एक युवक को चार-पांच अज्ञात युवकों ने यहां नदी मोहल्ला (Nadi Mohalla) में बीती रात करीब 9 बजे चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। ताला तोड़कर घर में घुसे युवकों ने न सिर्फ चाकू मारे बल्कि घर से 18 हजार रुपए भी ले गये। घटना उस वक्त हुई जब नदी मोहल्ला में कुछ युवक घर नर्मदापुरम के युवक की मुंहबोली बहन के घर के सामने गाली गलौच कर रहे थे। उनको मना किया तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गये।

अस्पताल (Hospital) में भर्ती घायल युवक योगेश सोनी (Yogesh Soni) ने बताया कि वह अपनी मुंहबोली बहन शिवानी (Shivani) और गोलू बंसोर (Golu Bansor) के यहां आया हुआ था। गोलू योगेश का दोस्त है। रात करीब साढ़े 8 बजे कुछ युवक गोलू के घर के सामने गाली गलौच कर रहे थे, तो उनको ऐसा करने से मना किया तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गये और शिवानी तथा गोलू के साथ झूमाझटकी की। शोर सुनकर मोहल्ले वाले एकत्र हुए तो बदमाश वहां से चले गये।

इस बीच घटना की शिकायत करने गोलू और उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर पुलिस थाने (Police Station) चले गये और घर में योगेश रह गया। थोड़ी देर बाद वे युवक वापस आये और ताला तोड़कर घर में घुसे, सामने गोलू दिखा तो उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी जांघ में करीब सात-आठ घाव लगे हैं। सरकारी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: