- – पगारे सर्वसम्मति से समाज के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गये
इटारसी। नार्मदीय ब्राह्मण समाज इटारसी ने श्री नर्मदा जयंती महोत्सव श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में पूजा अर्चना के साथ मनाया। समाज की ओर से मुख्य यजमान राजेंद्र शर्मा एवं श्रीमती वंदना शर्मा ने मां नर्मदा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया। समाज के ब्राह्मण सुनील सिटोके एवं मंदिर के पुजारी पं. सत्येंद्र पांडेय एवं पं. पीयूष पांडेय विधि विधान से पूजन कराई।
सामाजिक सदस्यों ने श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं नर्मदा अष्टक का सश्वर वाचन किया एवं मां नर्मदा की आरती और प्रसाद वितरण किया। नार्मदीय ब्राह्मण समाज संगठन इटारसी की बैठक श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में नर्मदा जयंती आयोजन के पश्चात की गई। समाज के सभी पूर्व अध्यक्ष जो वर्तमान में संरक्षक हैं, मौजूद थे। पूर्व अध्यक्ष के इस्तीफा देने के कारण महासभा के निर्वाचन कराए जाने तक मनमोहन पगारे को सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित किया। श्री पगारे महिला मंडल एवं युवा मंडल सहित मुख्य कार्यकारिणी बनाएंगे। समाज ने नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन पगारे को बधाई दी।

संरक्षक आरके पारे, शंकर लाल पारे, अशोक पाराशर, दिनेश बिल्लोरे, राजेंद्र पाराशर सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य अखिलेश पगारे, जया पाराशर, प्रमोद पगारे पत्रकार, शिव कुमार बिल्लोरे, सत्यनारायण पारासर, बीएस जोशी, लीला जोशी, राजेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र साकल्ले, प्रो. पीके पगारे, जितेंद्र उपरीत, संजय सोहनी, सुरेश राजवैध, दिनेश राजवैध, रमेश राजवैध, व्हीके मुदगिल, अभिषेक पारे, सुनील सिटोके उपस्थित थे।