इटारसी। भारतीय सेन समाज का राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सम्मेलन मंगलवार को इटारसी के ईश्वर परिसर न्यास कॉलोनी में होगा। देश भर से करीब 35 प्रतिनिधि कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। प्रथम चरण में प्रदेश स्तर की बैठक होगी एवं द्वितीय चरण में राष्ट्रीय बैठक होगी।
भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौड़, सीपी सिंह उरई एवं राजेन्द्र हर्षवाल राष्ट्रीय सचिव, भारतीय सेन समाज महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती चित्र पवार एवं भारतीय सेन समाज की युवा इकाई के अध्यक्ष इंदौर के हर्ष सेन सहित, देश एवं मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश भारतीय सेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ओम सेन एवं इटारसी इकाई आयोजन की व्यवस्था कर रही है।