एमजीएम कॉलेज में दिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रशिक्षण

एमजीएम कॉलेज में दिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रशिक्षण

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया। प्राचार्य डॉ.पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्ययोजना को समझाया और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को प्रेरित किया। डॉ.संतोष अहिरवार सहायक प्राध्यापक ने शासन स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय स्तर पर सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चर्चा के बिन्दु के अंतर्गत अभिसंस्करण कार्यक्रम का उद्देश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं, स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना, अकादमिक संरचना एवं क्रेडिट सिस्टम कोर्स संरचना आदि वैकल्पिक विषयों की उपलब्धता एवं व्यवसायिक विशेष की उपलब्धता तथा मूल्यांकन की पद्धति आदि पर विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ.बीके कृष्णा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शैक्षणिक स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

नवीन शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओं में स्नातक स्तर पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बहु विषय दृष्टिकोण एवं रोजगार परख व्यवसायिक पाठ्यक्रम, व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु प्रथम वर्ष से इंटर्नशिप का प्रावधान, जीवन कौशल विकसित करने संबंधी व्यवहारिक शिक्षा, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना के अंतर्गत एक मु य विषय एक गौण विषय एक वैकल्पिक विषय, एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम, अनिवार्य विषय के रूप में आधार पाठ्यक्रम एवं इंटरशिप, फील्ड सर्वे, शिक्षुता को शामिल किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!