इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में किसानों की राष्ट्रीय समस्याओं की निराकरण के प्रयास में राष्ट्रीय स्तर बैठक कल 21 अप्रैल को इटारसी में होगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि बैठक में कंसोरटीयम ऑफ इंडियन फार्मर एसोसिएशन (CIFA) के अध्यक्ष रघुनाथ आर पाटिल सहित देश के विभिन्न प्रांतों से किसान संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने आ रहे हैं। बैठक कल 21 अप्रैल 2023 इटारसी के मेहरागांव स्थित देवाशीष गार्डन में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।
बैठक में मध्य प्रदेश एवं नर्मदापुरम जिले से अधिक से अधिक संख्या में किसान पहुंचेंगे। यह जानकारी क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन जिला नर्मदापुरम के जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू ने दी।