
नेशनल लोक अदालत: 510 में से 168 मामले निराकृत हुए
इटारसी। नेशनल लोक अदालत में आज विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा के लिए 510 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 168 का निराकरण हो सका। समझौता राशी 34166169/- रुपये पर अवार्ड/ डिक्री/मुआवजा के आदेश पारित किए गए। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश/अध्यक्ष आलोक अवस्थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, इटारसी के तत्वावधान में आज शनिवार को व्यवहार न्यायालय, इटारसी में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम का शुभांरम मीडिएशन सेंटर इटारसी में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संजय कुमार पांडेय तृतीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी सविता जड़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश इटारसी, देवेश उपाध्याय, प्रथम जिला न्यायाधीश संजय कुमार भलावी, सिविल जज सीनियर डिवीजन, सुश्री कृतिका सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन, सुश्री नविश्ता कुरैशी, सिविल जज जूनियर डिवीजन, निखिल सिंघई सिविल जज जूनियर डिवीजन, मदन सिंह रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव पारस जैन, अधिवक्ता संजय गुप्ता, जिनेन्द्र कुमार जैन, नायब नाजिर नरेश कुशराम, अन्य अधिवक्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
न्यायालयों में लंबित राजीनामा हेतु 510 प्रकरण रखें, जिसमें से 168 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल समझौता राशि 34166169 रुपये पर अवार्ड/ डिक्री/ मुआवजा के आदेश पारित किए गए। प्रीलिटिगेशन के 12.66 प्रकरण विचारार्थ रखे गये थे, जिसमें 67 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 9617.37 रुपये की राशि के समझौते हुए नगर पालिका द्वारा 443 प्रकरणों में से 100 प्रकरणों में 706714 वसूली की गई।