
नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं तहसील न्यायालयों में 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) आयोजित होगी। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रिवेंद्र कुमार सेन ने जानकारी दी कि 08 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत कोरोना के कारण निरस्त हो गयी थी। अब आगामी नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी।