इटारसी। सुखतवा महाविद्यालय में गणित विभाग तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गणित दिवस से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गणित ही सभी विज्ञान की जननी है।
मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु चौरसिया ने राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर भौतिक शास्त्र में गणित के उपयोग पर विद्यार्थियों को उद्बोधन दिया। डॉ सौरभ तिवारी ने अपने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को रामानुजन के जीवन से अवगत कराया तथा श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रभारी डॉ सतीश ठाकरे ने हिंदी में गणित के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित की उपयोगिता समझाई।
डॉ प्रवीण कुशवाहा ने अर्थशास्त्र में गणित के उपयोग को स्पष्ट करते हुए गणित के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। गणित विभाग के डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज विभिन्न क्षेत्रों में गणित के योगदान तथा उपयोग के बारे में बताया। बीएससी गणित प्रथम वर्ष की छात्रा अनुभि राठौर ने श्रीनिवास रामानुजन कि खोजों पर प्रकाश डाला।
गणित विभाग के डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से सतीश पाली, श्रीमती संध्या उपाध्याय, डॉ आरए पांडे, डॉ धीरज गुप्ता, श्रीमती रेखा चौबे, सुश्री तनिषा साहू, राकेश अहिरवार, श्रीमती शकुन भलावी, विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।