इटारसी। 1 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (National Means cum Merit Scholarship Scheme) चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है। राज्य शिक्षा केन्द्र (State Education Centre) ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय समस्त संभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट और जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि वे शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में एनएमएमएसएस विज्ञापन/ नियम पुस्तिका की एक एक प्रति उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक छात्राओं के आवेदन पत्र भरवाने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/संकुल प्राचार्य को निर्देशित करें।
यह भी निर्देश हैं कि आवेदन भरने की लिंक राज्य शिक्षा केन्द्र www.rskmp.in पर उपलब्ध रहेगी। संलग्न परीक्षा नियम-पुस्तिका एवं निर्देशों का ध्यानपूर्वक आध्ययन कर निम्नलिखित कार्य अनिवार्य रूप से समय सीमा में संपादित करें। परीक्षा के आवेदन पत्र हेतु कक्षा 7 वीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रतियों सत्यापित कर पूर्व तैयारी कर लें। आवेदन पत्र की नि:शुल्क भरने की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से प्रारभ होगी।