---Advertisement---

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 24 सितम्बर को

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (National Means Cum Merit Scholarship) योजनांतर्गत चयन परीक्षा सत्र 2023-24 का आयोजन 24 सितंबर 2023 को किया जाएगा।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस (Director State Education Center Dhanraju S) ने प्रदेश के समस्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, प्राचार्य डाइट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक को अवगत कराया है कि प्रदेश के समस्त शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/ स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में एनएमएसमएसएस (NMSSS) के द्वारा जारी विज्ञापन/नियम पुस्तिका की एक-एक उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक छात्रों के आवेदन पत्र भरवाने संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, संकुल प्राचार्य को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित करें।

आवेदन भरने की लिंग राज्य शिक्षा केन्द्र की  www.rskmp.in पर उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के आवेदन पत्र के लिए कक्षा 7 वी का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र शपथ पत्र सहित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रतियों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए। आवेदन पत्र की नि:शुल्क भरने की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से प्रारंभ होगी।

उन्होंने बताया है कि कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 से संचालित है। प्रदेश में निर्धारित छात्रवृत्तियों के लिए चयन परीक्षा 24 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए के मान से कक्षा 9 वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति निरन्तर प्राप्त करने के लिए कक्षा 10 वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 में पहले प्रयास यानी पहली बार में उत्र्तीण होना आवश्यक है। यह छात्रवृत्ति केबल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में स्थित केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकायों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में वर्ष 223-24 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्यनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे जिन्होंने कक्षा 7 वीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होगी। इसी परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठयक्रम नहीं है, प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 वीं एवं 8 वीं के परीक्षा समान होगा। परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। परीक्षा एवं आवेदन के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application) भरने की तिथि 1 जुलाई 2023 से 20 जुलाई 2023 निर्धारित है, परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 24 सितम्बर 2023 को आयोजित की जाएगी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!