होशंगाबाद। जिले में आज से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ हो गया है। यह आयोजन 30 सितंबर 2021 तक चलेगा। राष्ट्रीय पोषण माह का आज जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में पौधा रोपण कर शुभारंभ किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों ने रैली निकालकर जन सामान्य को कुपोषण के प्रति जागरूक किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डेहरिया ने बताया कि पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जारी रहेंगी। इस बार राष्ट्रीय पोषण माह की थीम कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर रखी है। कार्यक्रम को 04 सप्ताह में विभाजित किया है। प्रथम सप्ताह में आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों पंचायत भवन परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के स्वरूप में पौधा रोपण किया जाना है। द्वितीय सप्ताह में पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग गर्भवती, बच्चे एवं किशोरी बालिकाओं हेतु योग अभ्यास)। तृतीय सप्ताह में निर्धारित जिलों में हितग्राहियों को न्यूट्रीशन किट एवं जागरूकता संबंधी सामग्री वितरण किया जाना है। चतुर्थ सप्ताह में ै।ड बच्चों का चिन्हाकन एवं पौष्टिक भोजन का वितरण किया जाना निर्धारित है।