चौथे दिन नेशनल ऑक्सीजन 2 और रेलवे बॉयज टीम रही विजेता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित व्यायाम एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता(District Level Football Tournament) का आज लगातार चौथा दिन था। चौथे दिन पहला मैच नेशनल फुटबॉल क्लब ऑक्सीजन 2(National Football Club Oxygen 2) और रॉजर्स एंबुलेंस(Rodgers Ambulance) के मध्य खेला गया। मैच के रेफरी दीपक परदेसी, लाइनमैन राकेश रैकवार, सुदीप चक्रवर्ती, सोनू, पवन उसरेटे, अंकुश थे । पहला मैच बड़ा ही रोमांचक हुआ। एक तरफा मुकाबले में नेशनल ओ 2 ने राईज़र्स क्लब एंबुलेंस को 5-1 से पराजित किया एवं अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव , हरिशंकर साहू संतोष शुक्ला मंसूर खान राजू मंतर एवं आयोजन समिति के बलराम सोनिया रविंद्र चौधरी रोबिन ,विशाल ,योगेश लाला निकी थेl दूसरा मैच भी बहुत ही रोमांचक हुआ दूसरा मैच रेलवे बॉयज मास्क 11 एवं यंग कोराना वारियर्स के मध्य खेला गया।

03 16

जिसमें उतार-चढ़ाव भरे मैच में पहला गोल अमन दास एवं दूसरा और तीसरा लगातार गोल अक्षत तिवारी ने कर कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी एवं क्लब को अगले दौर में प्रवेश कराया। बेस्ट रेफरी पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दीपक परदेसी को दिया गया एवं विशेष गोल मारने के उपलक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला द्वारा अक्षत तिवारी को पुरस्कार दिया गया। कल जो मैच खेले जाएंगे उनमें यंग कोरोना करियर्स एवं ग्रेट इम्यून नेशनल फुटबॉल क्लब शाम 4:00 बजे प्रारंभ होगा एवं दूसरा मैच रेलवे बॉयस सैनिटाइजर एवं कोरोना fighter के मध्य शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सचिव प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!