इटारसी। उस्ताद काशीनाथ भाऊ की स्मृति में श्री बजरंग व्यायाम शाला एवं श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय ईनामी आम दंगल इस बार 32 में वर्ष में रविवार 9 मार्च को दोपहर 2 बजे से मिनी गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। अभी तक 30 पहलवानों की जोड़ी के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी विशाल इनामी दंगल में मुख्य आकर्षण का केंद्र पतंजलि योगपीठ के शास्त्री रहेंगे।
शहर में 32 वे वर्ष में होने जा रहे विशाल ईनामी आम दंगल की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष उमा चौधरी एवं संरक्षक मोहन पहलवान ने बताया है कि आम दंगल में देश भर के विभिन्न प्रांतों की 30 पहलवानों की जोडिय़ां हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती के बेहतरीन दावपेच आजमाएंगी।
पतंजलि योगपीठ के शास्त्री के द्वारा आम दंगल में अपने शरीर से होकर ट्रैक्टर चलवाया जाएगा जो कि पूरे आयोजन में दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बार विशाल इनामी आम दंगल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों के साथ ही भोपाल, हरदा, खंडवा, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर एवं अन्य शहरों से भी एक से बढ़कर एक पहलवानों की जोडिय़ां आयोजन में बेहतरीन पहलवानी का प्रदर्शन करेंगे।