भोपाल में प्रशासनिक भवन में आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

भोपाल में प्रशासनिक भवन में आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर हुआ सम्मिलित

बनखेड़ी। भोपाल में प्रशासनिक परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्टि का आयोजन म.प्र शिक्षा विभाग, विद्याभारती उच्च शिक्षा संस्थान के माध्यम से संचालित हो रहे है जिसमे मुख्य रूप से नवीन शिक्षा नीति में होने बाले परिवर्तन के विषय मे चिंतन हो रहा है।
21 वी सदी में शिक्षक – शिक्षा कायाकल्प राष्ट्रीय संगोष्टि में गोविंदनगर विद्यालय एवं न्यास के सहभागिता रही न्यास से अनिल अग्रवाल एवं विद्यालय से राहुल माझी एवं दो छात्र शिवांक विश्वकर्मा, शिभम गुर्जर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले ने किया उद्घाटन से पहले गोविंदनगर विद्यालय गणित के स्टाल में आये और गणित के मॉडल का अवलोकन किया एवं गणित के पत्ते खेले उसके बाद स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने भी गणित स्टाल मे गणित के मॉडल समझे एवं कहा की इस तरह के लैब हर विद्यालय में होना चाहिए जिससे भैया बहिनों को गणित के गुणधर्म समझें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!