इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर माध्यमिक विद्यालय रेसलपाठा के प्रांगण में चल रहा है। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने सुबह की दिनचर्या के पश्चात ग्रामीणों के साथ प्रभातफेरी कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के संरक्षण में दल नायक मोनू यादव और सहायक दल नायक हेमंत सरदाना के नेतृत्व में निकालकर पूरे गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति सकारात्मक माहौल बनाया। प्रभात फेरी में लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें’ गाकर रैली निकाली गई। बच्चों और ग्रामीणों के साथ पीटी और योग के आसान किए।
महाविद्यालय के नेक प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया ने कैंप स्थल का निरक्षण किया। परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम और स्कूल के पास सोखता गड्ढे खोदे और लोगों को पानी की दिक्कत न हो इस कार्य का यह प्रमुख उद्देश्य था, एवं लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में ‘साइबर क्राइम से सुरक्षा’ विषय पर विशेष अतिथि विनोद राजपूत प्रधान आरक्षक थाना केसला ने भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा के डॉ सतीश ठाकरे की मौजूदगी में संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि ग्रंथपाल डॉ धीरज गुप्ता रहे।
सर्वप्रथम प्रधान आरक्षक श्री राजपूत ने स्वयंसेवकों को आजकल वृहद रूप से फैल रहे साइबर क्राइम के बारे में बचाव के अलग अलग तरीके बताए कि अगर आपको कोई अनजान नंबर से फोन आते हंै तो आप उसे न उठाएं ताकि आप गलत बात में न फंसे। उन्होंने अनजान मेल की लिंक कोना खोलने की समझाइश दी। महाविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ सतीश ठाकरे ने हिंदी युग के विभिन्न काल के बारे में बताया कि आज हमारी हिंदी राजभाषा बन कर रह गई है, मात्र भाषा बन कर रह गई है। पूरे भारत वर्ष में अलग अलग भाषाएं बोली जा रही है, जिसके कारण हम आज इसको सफर कर रहे हैं। ई – ग्रन्थालय प्रभारी डॉ धीरज गुप्ता ने कहा कि साइबर क्राइम की गतिविधियों से ना सिर्फ आम जन बल्कि इस जगत का हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया और माध्यमिक शाला प्राचार्य श्रीमती ज्योति बड़ोदिया ने कैंप का औचक निरीक्षण किया और स्वयंसेवकों से शिविर की गतिविधियों के बारे में पूछा। स्वयंसेवकों को कोल्ड पेय पदार्थ वितरित किया। इस पूरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे मौजूद रहे। सायंकालीन सत्र में खेलकूद के पश्चात ध्यान के कार्यक्रम आयोजित किये। मंच संचालन दल नायक मोनू यादव ने और आभार सहायक दल नायक हेमंत सरदाना ने व्यक्ति किया।