होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे (Principal Dr. O N Choubey) रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी के महत्व को बताते हुए जीवन का आधार बताया।
गणित विभाग की प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी (Professor Dr. Rashmi Tiwari) ने सांख्यिकी के महत्व क्षेत्र एवं सीमाओं के साथ ही सांख्यिकी को वयवसायिक प्रबंध एवं प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताया। डॉक्टर सविता गुप्ता ने सामाजिक अनुसंधान में सांख्यिकी का महत्व एवं भूमिका के बारे में बताया डॉ. नीलू दुबे ने राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस की थीम एवं विभिन्न सांख्यिकीय तकनीकों के बारे में बताया इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग विद्यार्थी रिशिका गौर, कौशल्या मांडवी, अंबिका यदुवंशी, राधिका, आदित्य पवार, संजना, कविता चौरे, विजय केवट आदिविद्यार्थियों ने विभिन्न गेम एवं पहेलियों के माध्यम से संख्यात्मक महत्व बताया एवं इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना राजोरिया द्वितीय कविता चौरे एवं तृतीय विजय केवट ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. विनीता अवस्थी, डॉक्टर सुनील दिवाकर डॉक्टर सरोज जावलकर, डॉक्टर अर्चना पटेल, अंजलि भट्ट डॉ. अरविंद श्रीवास्तव हेमलता सनोडिया एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। आभार प्रदर्शन डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने किया।