नर्मदापुरम। आज स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल (Springdales Senior Secondary School) में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती के दिन मनाया जाता है। आज विद्यालय समेत पूरे देश ने सरदार पटेल की 147वीं जयंती मनाई। आज आयोजित विशेष सभा के दौरान बच्चों ने स्लोगन (Slogan) व पोस्टर (Poster) के माध्यम से एकता व अखंडता का संदेश दिया।
सभा को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षिका सुश्री बाली कड़वे (Ms. Bali Kadve) ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन यात्रा उनके आदर्शों एवं संदेशों को सांझा किया। अपने विचारों की अभिव्यक्ति के पश्चात उन्होंने सभी बच्चों को एकता, अखंडता व शांति बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय से महिला जेल तिराहा तक रैली निकालकर लोगों को संप्रभुता, राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा का संदेश दिया। विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को खेल शिक्षक गोविंद झारखंडे (Govind Jharkhande), एनसीसी अधिकारी शेख कमर (NCC Officer Sheikh Qamar) एवं सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं ने निर्देशित किया।
स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी (Principal Mrs. Mona Chatterjee) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे गौरवमयी इतिहास, संघर्षों व उपलब्धियों की याद दिलाता है। सरदार पटेल के कार्य भारत के नागरिकों को एक अनुस्मारक के रूप में काम करने और अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का संदेश देते हैं।